उत्तर प्रदेश
कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया

दुद्दी( रवि सिंह)सोनभद्र|दुद्दी ब्लॉक के बघाडू के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को कोविड 19 जागरूकता अभियान चलाया जाना है ,जिसके तहत आज बघाडू ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान अब्दुलाह अंसारी के द्वारा सभी सफाईकर्मियों को ले कर पूरे विद्यालय एव आस पास में सफाई अभियान चलाया गया और लोगो को कोविड 19 के टीकाकरण के बारे में बताया।इस मौके पर सफाईकर्मी देव कुमार,सुनील,इस्माइल,अनेको सफाईकर्मी सफाई अभियान में लगे रहे।