उत्तर प्रदेश
पहली बारिश में खुली पोल ,नालियों के जाम होने से घरों में घुसा पानी

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| ताउते चक्रवात तूफान का असर आज दुद्धी क्षेत्र में भी देखने को मिला आज मंगलवार की शाम जम कर हुई झमाझम बारिश से नगर पंचायत की पोल खुल गयी ,नगर पंचायत के रामनगर वार्ड नं 10 शिव मन्दिर से लेकर कलावती देवी के घर तक नालियों का गंदा पानी कइयों के घरों में चला गया और सभी स्थानीय लोगो ने स्वयं साफ सफाई कर पानी को निकाला इसके अलावा, वार्ड नो:- o6 सहित अन्य वार्डो में नालियों के जाम होने से कई घरों के बाहर तालाब से नजारा बन गया वहीं कई घरों में पानी घुस गया | क़स्बा वासियों ने बरसात से पूर्व नगर पंचायत की जाम पड़ी नालियों को सफाई किये जाने का मांग उठाया है जिससे नगर के विभिन्न वार्डों में पानी के जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके|