उत्तर प्रदेश
सदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया के नीचे मिला ब्यक्ति का शव
अनिल जायसवाल
डाला(सोनभद्र): स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत डाला- गोरादह मार्ग पर मंगलवार को मुन्नीलाल पौधशाला के समीप स्थित पुलिया के नीचे एक ब्यक्ति की गिर कर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार मुन्नीलाल पौधशाला के समीप स्थित एक पुलिया के पास दोपहर में एक ब्यक्ति मोटरसाईकिल खड़ा कर पुलिया पर सोया था।कब पुलिया के नीचे गिरा इसकी जानकारी देरशाम लोगो को हुई तो इसकी सूचना डाला पुलिस चौकी प्रभारी एस के सोनकर को लोगो ने दिया।मौके पर पहुच पुलिस ने गिरे ब्यक्ति को पुलिया से बाहर निकाला।जिसकी पहचान
अल्ताफ (38)पुत्र मुन्ना कुरेशी निवासी झरिया नाला ओबरा का रहने वाले के रूप में की गई।पुलिस ने बताया कि गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कारवाई में जुटीं