केक काटकर मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन
केक काटकर मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन
घोरावल(पीडी)सपा कार्यकर्ताओं ने घोरावल नगर के दुर्गा मंदिर तिराहे पर केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47 वां जन्मदिन मनाया।इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने दलित बस्ती में ज़रूरतमंद मजदूरों को राशन वितरित किया,वहीं बच्चों व बुजुर्गों को मिठाई खिलाया गया।इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रहरि “काजू” ने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल को उत्तर प्रदेश की जनता आज भी नही भूली है।उनके शासनकाल में घोरावल विधानसभा क्षेत्र के साथ ही जनपद व प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए गए।इस मौके पर नितिन मोदनवाल, कृष्णा शर्मा, दीपक उमर, आकाश, रिंकू, मानवेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।