उत्तर प्रदेश
घर के दरवाजे पर काम कर रही एक महिला को लगा आकाशीय बिजली का झटका

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी क्षेत्र के अंतर्गत गुलालझरिया गांव में आज दोपहर साढ़े 3 बजे एक महिला शांति देवी 35 वर्ष पत्नी श्याम कुमार निवासी गुलालझरिया आकाशीय बिजली का झटका लगने से अचेत होकर गिर पडी व बेहोश होगई,परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया कुछ देर बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया ।जहा उपस्थित चिकित्सक डॉ मनोज इक्का ने बताया कि आकाशीय बिजली से महिला को झटका लगा था जिससे वह अचेत होगई थी। अब उसकी हालत ठीक है ।