उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली गिरने के कारण कुरछा प्रधान व प्रधान के भाई झुलसे

सोनभद्र।थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरछा मे आकाशी बिजली गिरने से दो संगे भाई झुलसे जानकारी के अनुसार मनीष अग्रहरी पुत्र दीना नाथ उम्र 24 वर्ष व वर्तमान प्रधान कुरछा के नन्दलाल पुत्र दीना नाथ उम्र 35 वर्ष को आकाशी बिजली के चपेट मे आ गये जिससे वह झुलसे घटना कि सुचना मिलते हि प्रधान के भाई ने तत्काल अपने निजीवाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन ले जाया गया जहां इलाज जल रहा डाक्टरो ने बताया कि सहकुशल है दुकान के ठिक बगल मे गिरने के कारण 20 हजार रू का नुक्सान हो गया जैसे कम्यूटर,मोबाईल,टीवी और अन्य सामान खराब हुए।