उत्तर प्रदेश
रिश्तेदार ने मारपीट का लगाया आरोप

रिश्तेदार ने मारपीट का लगाया आरोप
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुसरधारा गांव निवासी एक युवक पर मारपीट करने का आरोप उसके रिश्तेदारों ने लगाया। करमा थाना क्षेत्र के इमलीपुर गांव निवासी बबीता पुत्री रामप्यारे ने घोरावल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके रिश्तेदार अर्जुन निवासी मुसरधारा परिजनों के साथ मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने उसे भी मार दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अर्जुन के खिलाफ मंगलवार की रात रिपोर्ट दर्ज कर ली। और मामले की जांच करते हुए बुधवार को शांति भंग की धारा में अर्जुन का चालान कर दिया।