असलहा सटा कर महिलाओ के साथ छेड़खानी कर 40 हजार की लूट

सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निपराज से बेटी के घर पाहुर ( चौथी ) पंहुचा कर वापस आ रहे दो महिला समेत पांच लोगों को कुछ लोगों ने चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र में टेकार पुल पर रोक लिया। असलहा सटा कर उनके पास से 40 हजार रुपये लूट लिए। मारा-पीटा भी। महिलाओं से छेड़खानी की। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। अब पीड़ित ने एसपी को शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित सोहन ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बेटी की शादी हाल ही में हुई है। 19 मई को उसके परिवार के सदस्य, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है, उसकी बेटी के यहां पाहुर पहुंचा कर लौट रहे थे तो टेकर पुल के पास पहले से घात लगा उसके गांव के पास के नौ लोगों ने उसके परिवार के सदस्यों को रोक लिया। परिवार के सदस्यों के पास मौजूद 40 हजार रुपये असलहा के बल पर लूट लिया। दोनों महिलाओं से छेड़खानी भी की। विरोध करने पर मारापीटा भी। पीड़ित ने बताया कि वारदात स्थल पर 112 नंबर को फोन कर बुलाया गया। उसके बाद चुर्क पुलिस चौकी में जाकर घटना की तहरीर भी दी। बावजूद इसके पीड़ित पक्ष का न तो मेडिकल ही कराया गया और न ही मामला ही दर्ज किया गया। पीड़ित सोहन ने एसपी से अनुरोध किया है कि उक्त मामले में छेड़खानी, छिनैती, मारपीट सहित अन्य उचित धाराओं में नामजद नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।