बारात का वाहन पलटने से वाहन चालक की मौत,आधा दर्जन घायल

घोरावल(पी डी)सोनभद्र: बारात का वाहन पलटने से वाहन चालक की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार बीती रात जुगैल थाना क्षेत्र के टापू ग्राम से राम किसुन यादव के बेटे की बारात गोड़गवा गांव जा रही थी। लेकिन तेज बरसात के कारण पिकप अनियंत्रित होकर घोरावल कोतवाली क्षेत्र के रिजुल गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। चालक मोती चंद्र उर्फ बुल्ला यादव (35) पुत्र साधु यादव की मौत हो गई और आधा दर्जन अज्ञात बाराती जख्मी हो गए। घायलों को तत्काल ग्रामीणों द्वारा रॉबर्ट्सगंज उपचार के लिए पहुंचाया गया जबकि चालक का शव घोरावल कोतवाली में शुक्रवार की शाम लाया गया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा लिख कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है। उक्त सूचना कस्बा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव के हवाले से प्राप्त हुआ।