उत्तर प्रदेश

आग की घटना के पीड़ितों से मिले विधायक

आग की घटना के पीड़ितों से मिले विधायक

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:गत दिनों नगर से सटे पेट्रोल पंप के बगल में आग लगने से जलकर खत्म हुई तीनों दुकानों के पीड़ितों व परिजनों से घोरावल विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्या ने रविवार को मिलकर उनका हाल चाल लिया। और पीड़ितों को सरकारी मदद मुहैया कराने की बात कही।महेश केशरी ने बताया कि आधे दर्जन फ्रिजरों समेत उसकी जनरल स्टोर व कोल्ड ड्रिंक की दुकान जलकर खाक हो गई, जिसमें उसे आठ लाख रुपए की क्षति पहुंची है।महुअरिया निवासी विजय शुक्ला ने विधायक को बताया कि उनकी पान की गुमटी जलने से वह सड़क पर आ गए हैं।इसी से उनकी रोजी रोटी चलती थी।वहीं रमेश केशरी ने अपना होटल जलकर नष्ट हो जाने की बात बताई और एक लाख रुपए का नुकसान बताया।अग्निकांड के पीड़ितों ने विधायक को बताया कि इस भयंकर हादसे में उन लोगों का सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। उनकी रोजी रोटी खत्म हो गई और वे परिजनों के भरण पोषण के लिए चिंतित हैं।समय से दमकल न आता तो हादसा बड़ा हो सकता था।विधायक ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि इस सम्बंध में डीएम से वार्ता कर उन्हें सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, मंडल अध्यक्ष अरूण कुमार पांडेय, कैलाश सिंह बैसवार, लवकुश केशरी, दिनेश मौर्या,आचार्य नवलकिशोर, अशोक अग्रहरि, संगम उमर, संजय जायसवाल आदि लोग रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button