सड़क बनी न नाली, बिल्ली मारकुंडी कई वार्डो की गलियों में भर गया पानी

पानी में उतरकर बिल्ली ग्राम वासियों ने कहा- ऐसी है हमारी सड़कें
सोनभद्र चोपन ब्लाक बिल्ली मारकुंडी |बिल्ली वार्ड 6’7’8 में कई हजार लोग निवास करते हैं। 25 साल से रह रहे लोगों की परेशानी बारिश में बढ़ जाती है। सड़क तो है मगर किसी काम का नहीं,25 साल से रोड पर कोई काम नहीं हुआ नाली नहीं होने के कारण घरों में पानी घुस जाना और आवागमन के रास्ते पर मिट्टी और कचरे पानी भरा रहता है। बिल्ली ग्राम वासियों ने कई बार प्रधान बीडीसी सदस्य एवं विधायक पहुंचकर इस समस्या को लेकर अपनी गुहार लगाया मगर कोई सुनवाई नहीं हुआ 25 सालों से अभी तक सड़क, बारिश से ग्रामवासी रोड की गलियां जलमग्न हो गईं है, जिससे लोगों काे पानी में भीगते हुए आना-जाना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि बारिश में इस तरह हम जीवन जीते हैं। आने-जाने में बड़ी दिक्कत होती है। महिलाओं ने प्रधान सदस्य बीटीसी से कई बार से कहा कि अभी वार्ड में आकर देखें, हमारी समस्या कितनी भयानक है, ग्राम वासियों का कहना है जब चुनाव आते हैं तमाम नेता आकर वादा करते हैं जितने के बाद वादों को भूल गलियों में दिखाई नहीं देते हैं कई सालों से ग्रामवासी बरसात के पानी से जूझ रहे हैं। जो गरीबों को गुमराह करके कितने सालों से सरकार का पैसा अपने जेब गर्म कर रहे हैं इन सभी लोगों गरीब के घर आकर पता चल जाएगा। कैसे जी रहे हैं । प्रधान का लेकिन कुछ अता-पता नहीं है ।बिल्ली के ग्राम वासियों का कौन सुने समस्या।