उत्तर प्रदेश

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम चेतावनी

(विनय सिंह चंदेल)सोनभद्र।आगामी दिनों में अण्डमान के उत्तरी भाग और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में ‘यास’ चक्रवाती तूफान आकार ले रहा है । इसी को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है । IMD के अनुसार यह तूफान बंगाल की खाड़ी से उत्तरी-उत्तरी-पश्चिमी दिशा की ओर चल करके उत्तरी बंगाल की खाड़ी तथा पश्चिम बंगाल और उत्तरी के तट के आस-पास 26 मई को सुबह पहुंचने की संभावना है । और 26 की शाम होते-होते इसका असर आगे बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी जनपद सोनभद्र में दिखने की संभावना है । 27 और 28 मई को जनपद सोनभद्र में 30-40 किलोमीटर/घण्टा की गति से तेज हवा और गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश के चेतावनी है । जबकि बादल के आने- जाने का सिलसिला 25 से ही हल्की से मध्यम बदली रहने की संभावना है ।

मौसम संबंधित सलाहकार-

1. ऐसे में किसान भाई अपने खेतों में जायद वर्गीय फसलों में से जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करें ।

2. जब आसमान साफ न हो तब किसी भी प्रकार के कीटनाशक या रसायन का छिड़काव न करें ।

3. अनाजों का स्टोर छायादार और शुष्क स्थानों पर करें ।

4. सब्जियों की बोई गई नर्सरी को पॉलीथीन से ढककर रखें | और जलनिकासी की उचित व्यवस्था करें ।

5. बारिश के समय मवेशियों को बाहर न बांधे और न खुले में घूमने के लिए छोड़े ।

6. पेड़ पौधे का आश्रय बिल्कुल न लें । और आकाशीय बिजली जैसी समस्या से सावधान रहें ।
उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र तिसुही सोनभद्र के
विनीत कुमार यादव
विशेषज्ञ (कृषि मौसम) ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button