उत्तर प्रदेशसोनभद्र

एहतराम से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़ बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया

सेराजुल होदा

दुद्धी/ सोनभद्र| रमजान के 30 रोजे के बाद शनिवार को अकीदतमंदों ने ईद उल फितर की विशेष नमाज अता कर खुदा के बताए नेक मार्ग पर चलने का अज़्म किया| इस दौरान अकीदतमंदों ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे बनाये रखने के साथ विश्व मे अमन की दुआ की| इसके बाद मुस्लिम बंधुओ ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी और घरों को वापस होकर एक से बढ़कर एक पकवानों का लुफ्त उठाया|दुद्धी में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो स्थानों पर ईद की नमाज़ अता हुई |रजा जामा मस्जिद में हाफिज अब्दुल रज्जाक व ईदगाह में मौलाना नजीरुल कादरी ने ईद की नमाज़ पढ़ा कर मुस्लिम बंधुओ को अल्लाह के बताए नेक मार्गों पर चलने की राह बताया |
सुबह 8 बजे से ही अकीदतमंद नए नए कुर्ता पैजामा पहनकर मस्जिद व ईदगाह में एकत्रित होने लगे नियत समय पर ईद की नमाज़ प्रारम्भ हुई जो दोनों स्थानों पर बारी बारी से सम्पन्न हुई|पहले ईदगाह पर नमाज़ अता होने के बाद जामा मस्जिद में नमाज अता कराई गई|इस मौके पर जामा मस्जिद सदर रहीम बख्श उर्फ कल्लन खां , सचिव सैयद फैजुल्लाह ,नायब सदर अंसारी , सेक्रेटरी आसिफ़ ख़ान ,राफ़े खां ,इब्राहिम खां, फतेह मोहम्मद खां, अयूब खां ,कुतुब ख़ाँ ,आसिफ खां , लतीफ खाँ ,आकिल खां ,अच्छन खां ,लाडले खां ,रिजवान अहमद , शाहिद ,कलीमुल्लाह , सहित भारी संख्या में मुस्लिम आवाम मौजूद रहा|
वही सुरक्षा के दृष्टि से कड़ा पहरा लगा हुआ था ,इस मौके पर एडीश्नल एसपी त्रिभुवन नाथ ,तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा , इओ भारत सिंह ,सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ,प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ,चौकी इंचार्ज संजय सिंह पुलिस के जवानों व पीएसी संग मुस्तैद रहें|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button