उत्तर प्रदेश
भाई के बारात जाने के पहले उठी बहन की अर्थी

बारात जाने से चचेरी बहन की करेंट लगने से मौत
सोनभद्र:जुगैल थानांतर्गत नेवारी में एक घर में शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गई। भाई की बारात निकलने से पहले ही शनिवार को चचेरी बहन की करेंट लगने से मौत हो गयी। नेवारी में नितेश पाठक की बारात शनिवार को बर्दी खटाई जिला सिगरौली (मध्यप्रदेश) जाने की तैयारी चल रही थी। इस खुशी भरे माहौल में नितेश की चचेरी बहन शिवांगी (17) पुत्री सूचित पाठक भी बारात के साथ जाने की तैयारी कर रही थी। इसी बीच कूलर चालू करने के दौरान दिन में 11.30 बजे वह करेंट के चपेट में आ गयी। करेंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शाम तक घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई