उत्तर प्रदेश

सफाई अभियान में रुचि न लेने पर तीन सफाई कर्मी निलंबित,छह कर्मचारियों का रोका वेतन

सोनभद्र:जिले मे पांच व छह जून को चल रहे विशेष सफाई अभियान में रुचि न लेने पर डीपीआरओ ने तीन सफाई कर्मियों को निलंबित करने के साथ ही छह कर्मचारियों का एक माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सदर ब्लाक के एडीओ पंचायत कृपाशंकर शुक्ल व सचिव राकेश द्विवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। डीपीआरओ के इस कार्रवाई के बाद सफाई कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल हो गया।डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर पांच व छह जून को जिले में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत वार में तैनात सफाई कर्मी सुरेश, रामकृपाल व चुर्क राकेश महतो कार्य स्थल पर अनुपस्थित मिले। जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत सिल्थरी के सफाई कर्मी रामजी, चिटू विश्वकर्मा, श्रीराम, सुनील कुमार, सुजीत सिंह व देवरी के ओमप्रकाश को कार्य में लापरवाही बरतने पर एक माह का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीपीआरओ ने सदर ब्लाक के एडीओ पंचायत कृपाशंकर शुक्ल पर सफाई कर्मचारियों पर नियंत्रण न रखने, इनसे कार्य न लेने, बिना कार्य के पेरोल देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। यही कार्रवाई सचिव राकेश द्विवेदी के ऊपर भी डीपीआरओ ने की। श्री सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारियों को किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतने दी जाएगी। सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शासन के निर्देश का जो भी पालन नहीं करेगा उसके ऊपर इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगा। जिले के सभी एडीओ पंचायतों को निर्देशित किया कि अगर वह बिना कार्य लिए सफाई कर्मचारियों के पेरोल पर हस्ताक्षर करते हैं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button