उत्तर प्रदेश

अमवार बाजार में गोकशी के मामले को लेकर सनसनी

अमवार बाजार में गोकशी के मामले को लेकर सनसनी

अमवार बाजार में गोमांस मिलने से हडकंप,प्रशासन ने मौके से मांस किया बरामद

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व नक्सल एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुचे

दुद्धी(रवि सिंह)कोतवाली क्षेत्र के अमवार बाजार में शुक्रवार की रात्रि करीब 12-1 बजे के बीच हुई गौकशी की खबर मिलते ही सुबह क्षेत्र में हड़कम्प मच गया सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 7 किलो मांस बरामद कर सम्बन्धित कुछ लोगो को हिरासत में लिया।घटना के सम्बंध में रामअधार व आशीष जायसवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया कि शुक्रवार की मध्यरात्रि खट- खट की आवाज नसरुल्ला खा उर्फ गुड्डू पुत्र रमजान खान निवासी अमवार के घर से आ रहा था तो देखा वहा कुछ लोग

उपस्थित थे फिर सुबह रामनगीना ने भी गौकशी की आशंका व्यक्त की और गौकशी होना पाया गया। इस घटना में अब्दुल पुत्र रमजान , राजू खान उर्फ वकालत पुत्र मुहमद अली,रजिया खातून पत्नी वकालत,निवासी अमवार बाजार ,याशीन खान पुत्र हमीर खा निवासी अमवार,अहमद रजा पुत्र शमीम खा थाना विसुनपुरा की संलिप्ता है और रात्रि में गौकशी कर दर्जनों लोगों को बिक्री भी किया। घटना की सूचना पर सीओ संजय वर्मा इंस्पेक्टर दुद्धी पंकज सिंह चौकी इंचार्ज संदीप राय ने अमवार बाजार नगवा ग्राम विस्थापित कालोनी ग्राम सुंदरी आदि जगहों में छापेमारी कर मांस की बरामदगी की और स्थानीय लोगो के सहयोग से सम्बंधित लोगो को पकड़ा भी।गौकशी स्थल पर पुलिस ने देखा कि कमरे को लिपपोत कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई याशीन निवासी नगवा के घर के पास मिट्टी में गढ़ा झोले में भी मांस का टुकड़ा बरामद हुआ वही अमवार बाजार में दो तीन घरो में पकता हुआ भी मांस पुलिस ने बरामद किया।घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी सुशील यादव ने घटना स्थल सहित मामले की छानबीन की।

पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया

दुद्धी-पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने अमवार बाजार स्थित एक वर्षीय बछिए के साथ हुए जघन्य अपराध स्थल का निरीक्षण किया व पूछ ताछ की घटना के सम्बंध में उन्होंने मीडिया से बताया कि एक वर्षीय बछिए के जघन्य अपराध के मामले में 6 के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमे दो लोग हिरासत में है ।शेष को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम बनाकर दविश दिया जा रहा है वो जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे।इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों के विरुद्ध गैंगेस्टर तक कि कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर नक्सल एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button