केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान एवम एलरसा केन्द्रीय कमिटी के निर्देशन पर कई विसंगतियों के विरोध में एलरसा
चोपन रेल यूनियन कमेटी का नैतिक समर्थन,एवम बैठक हुआ जिसमे सोशल डिस्टैंसिंग का पूर्णतः हुआ पालन
चोपन संवाददाता
अशोक मद्धेशिया
कल शाम 03.07.2020 को रेलवे एवं सरकारी उपकर्मों के निजीकरण, 18 माह के DA फ्रीजिंग, लेबर कानून में संशोधन, छात्र- नौजवान-किसान-आमजनता के सामने मंहगाई-बेरोजगारी की मार, NPS समाप्त कर OPS लागू करने इत्यादि जैसे मुद्दे पर कई केंद्रीय मजदूर संगठनों की संयुक्त मोर्चा द्वारा आह्वानित हड़ताल को AILRSA केंद्रीय कमिटी द्वारा नैतिक समर्थन देकर सोलिडेरिटी के तहत समस्त क्रू लाबी के समक्ष सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन एवं गेट मीटिंग हुआ,जिसमे सभी रुंनिंग कर्मचारियों ने क्रू लाबी चोपन के समक्ष अपनी जोरदार उपस्थिति देकर
आपने एकजुटता का परिचय दिया
साथ हीवर्तमान स्थिति का सहारा लेकर कुछ लोकल अधिकारी,सुपरवाइजर भी सभी रेल कर्मी पर जो कुठाराघात शोषण कर रहे है उनसे अवैधानिक कार्य करने की मजबूर करते है उन्हें संबैधानिक तरीके से लिखित अवगत कराया जाएगा की चर्चा हुई।आज के विरोध में मौजूद हुए सभी लोगो द्वारा मास्क एवम सोसल दूरी का काफी ख्याल रखा गया जिसमें चोपन शाखा सचिव संजय सिंह ,के अध्यक्षता में,तथा अन्य संगठन सचिव, अध्यक्ष,कार्यकारी सदस्य, समस्त कमिटी बीयरेर एवम कामरेड्स के रूप में श्री पी के रॉय , रामानंद, सिंह , निशांत कुमार, शम्भू प्रसाद,अजित लो पा धनंजय,यस के भारती, पंकज,अमरेंद्र ,अंजनी सिंहा,चंद्रशेखर मिश्रा,यस के राम,अरविंद कु0 , दीपक कु रजक,सतेंद्र प्रसाद, आर के राम , मुकेश प्रसाद ,प्रदीप लोको पायलट्स एवम सहायक श्री आर के वर्मा ,प्रमोद,सूर्यकांत,पिंटू, अभय कामरेड्स अभिनंदन,अविनाश,G.N.Yadav, पंकज बरनवाल, बृजभान, मुन्ना कु पप्पू,नितेश,नीतीश,भरत,रविकांत,धर्मपाल,ये के पाहन, रामलखन,सिंह, इत्यादि तमाम लोग मौजूद होकर अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक ईमानदारी के साथ पुराने अनुभवी एलरसा साथीयो के निर्देशन में भारतीय रेलवे के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए सलाह एवम दिशा-निर्देश दिए।