किराना दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक,40 हजार नकद भी आग में जला
किराना दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक,40 हजार नकद भी आग में जला
बभनी(अजीत पांडेय)स्थानीय कस्बे के आगे पैट्रोल पम्प के पास सुनार के मकान में शुक्रवार की रात में आग लग गई जिससे घर में रखे लाखों रुपए का सामान तथा 40 हजार नकद जलकर खाक हो गया।पिडित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।
स्थानीय कस्बा निवासी बिहारी लाल सोनी पुत्र जवाहीर सोनी का घर पैट्रोल पम्प से सटा हुआ है।उसी मकान में किराना,ठंडा की दुकान थी।शुक्रवार की रात अचानक किसी ने दुकान में आग लगा दी।पीडीत ने गांव के एक लड़के पर दुकान में आग लगाने की आशंका जतायी है।जब आग पुरे सामान में पकड़ लिया तो दुकान में रखा सामान चावल, गेहूं,आटा,दाल, तेल,मसूर, हल्दी,मशाला, तथा किराना का हर सामान जल कर राख हो गया इसके साथ ही फ्रीज,प्रींटर और नकद 40 हजार जलकर खाक हो गया। दूसरे कमरे में सो रहे जब लोगों को पता चला तो बगल में सर्विसिंग के लिए लगी मशीन से आग बुझाने लगे तब पूरा सामान जल चुका था।अगर आग दूसरे कमरों में पहुंच जाती तो बड़ी घटना घट सकती थी।पिडित का पुत्र राहुल सोनी ने बताया कि एक दिन पहले बभनी करमहल टोला निवासी एक व्यक्ति से तु तु मै के दौरान घर में आग लगाने की धमकी दिया था और दूसरे दिन घर में आग लग गई।आशंका है कि उसी व्यक्ति ने घर मे आग लगा दी।इस संदर्भ में जब सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।