१२ लाख कीमत के हेरोइन के साथ महिला समेत तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा

सोनभद्र में मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। बुधवार को राबर्ट्सगंज नगर के हाइडिल मैदान के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने एक महिला समेत तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से करीब120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत 12 लाख आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।बुधवार को एएसपी विनोद कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान के समीप कुछ लोग भारी मात्रा में हेरोइन लेकर किसी को देने के लिए इंतजार कर रहे हैं। एएसपी के निर्देश पर कोतवाल शैलेश राय, स्वाट टीम प्रभारी अमित तिवारी,एसओजी प्रभारी श्याम बहादुर यादव और कस्बा चौकी इंचार्ज ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंच कर खोजबीन में जुट गए। इस दौरान पुलिस को देख एक महिला और दो युवक भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। सीओ राजकुमार तिवारी ने बताया कि पकड़ी गई राबर्ट्सगंज के कांशीराम शहरी आवास निवासी आरती उर्फ मौसी, हिंमांशु और बहुआर गांव निवासी दयाराम के कब्जे से करीब 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। तस्करों के पास से एक हजार से अधिक नकद बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया