उत्तर प्रदेश
बारिश से कच्चा घर गिरा,बेघर हुआ गरीब परिवार

दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी विकास खण्ड क्षेत्र के टेढ़ा गांव में बारिश के कारण एक खपरैल का कच्चा घर गिर जाने से एक परिवार बेघर हो गया।खपरैल कच्चा घर ढह जाने से घर में अनाज सहित कई घरेलू सामान भी खराब हो गए।
पीड़ित महेश कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी टेढ़ा ने बताया कि बारिश की पानी से खपरैल कच्चा घर ढह गया जिससे भारी क्षति हुई है।हालांकि जिस वक्त घर ढहा उस समय कोई परिवार घर के अंदर नही था इसलिए परिवार बाल बाल बच गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव ने बताया कि टेढ़ा गांव में बारिश के कारण महेश पुत्र राजेन्द्र का कच्चा खपरैल का घर गिर गया है।घर गिरने की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई हैं।