मोबाइल चोरी मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

(अनिल जायसवाल)डाला सोनभद्र- शासन के मंशा के अनुरुप पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान तहत शुक्रवार को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से बिते दिनों 16 जून 2021 को डाला में मोबाइल चोरी की घटना हुई थी
जिसको लेकर नवागत चौकी इंचार्ज ने मुखबिर से सूचना पाकर सेवा सदन लंगड़ा मोड़ से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सुर्यभान वंसल पुत्र बलवंत वंसल निवासी लगड़ा मोड़ 2. खुर्शीद आलम पुत्र शमसूद्दीन आलम निवासी डाला मस्जिद को गिरफ्तार कर उनके पास से 01 अदद मोबाइल फोन को बरामद किया और मोबाइल के सम्बन्ध में चोपन थाना में पंजीकृत मु. अ. सं.160/2021 धारा- 380,411 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दियाइस कारवाई में दौरान डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 पुनित सिंह सामिल रहे।