उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली से दो लोग अचेत
आकाशीय बिजली से दो लोग अचेत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मझिगवां चौहान व पेढ़ गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली से दो लोग अचेत हो गए। जानकारी के अनुसार पेढ़ ग्राम पंचायत के चोपनिया टोला निवासी रागिनी (16) शनिवार को अपने घर के ओसार में दाल दर रही थी।उसी दौरान दिन में करीब दो बजे घर के पास गिरी बिजली की चपेट में आकर अचेत हो गई।वहीं दूसरी ओर छैनी निवासी बसंत (45) पुत्र जगधारी शनिवार को दिन में मझिगवां चौहान में एक खेत में धान की रोपाई कर रहा था।उसी दौरान करीब तीन बजे बारिश के बीच बिजली गिरने से वह अचेत हो गया।बिजली से अचेत हुई किशोरी को एम्बुलेंस के माध्यम से तथा युवक को निजी साधन से परिजनों द्वारा घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां दोनों के स्वास्थ्य में चिकित्सको ने सुधार बताया।