उत्तर प्रदेश
शांति भंग की धारा मे 3का चालान
शांति भंग की धारा मे 3का चालान
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए विवाद के मामलों में शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। पुलिस ने बताया कि अपने पिता के साथ विवाद कर रहे सुरेश निवासी बर कन्हरा को चालान किया गया। भैसवार गांव निवासी धर्मेंद्र तथा दूसरे पक्ष से लाल बहादुर को जमीन संबंधित मामले में विवाद करने पर चालान किया गया।