कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
सोनभद्र(एम एस हसन)राहुल प्रियंका गांधी सेना सोनभद्र द्वारा हाथीनाला के पास बेलहत्थी ग्राम पंचायत में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें कांग्रेस के सभी फंटल संगठनों प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों तथा पीसीसी आइसीसी सदस्यों को विशेष तौर पर राहुल प्रियंका गांधी सेना सोनभद्र के जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने सभी के वाट्सएप,मेल के जरिए आमंत्रित किया है ।
इस आसय की जानकारी कांग्रेस सेना सोनभद्र आइटी सेल के प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस प्रेस को अवगत कराते हुए बताया कि कल कम-से-कम दो सौ विभिन्न तरह के पौधों का बृक्षारोपड़ राहुल प्रियंका गांधी सेना द्वारा किया जाना है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस सेना के पूर्वांचल प्रभारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष माननीय राजेश द्विवेदी जी उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी ने आगे कहा कि
जिलाध्यक्ष माननीय वीके मिश्रा ने दुद्धी बभनी म्योरपुर व चोपन ब्लाक के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि दल बल सहित सुबह सुबह आठ बजे बृक्षारोपड़ स्थल पर पूरी-पूरी तैयारी के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करें ।