उत्तर प्रदेश

दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज में ग्रासीम इंडस्ट्रीज ने किया पौधरोपण

संस्थापक के याद में नम आंखों से बच्चों ने लगाया स्मृति वृक्ष

बभनी। विकास खंड के दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज में ग्रासीम इंडस्ट्रीज ने वृक्षारोपण रोपण कर बच्चों के लिए साबुन का वितरण किया गया वृक्षारोपण करते हुए विनय यादव प्रबंधक पर्यावरण विभाग ने कहा कि सभी पौधे और बच्चे एक समान होते हैं इनकी देखभाल विशेष रुप से करना चाहिए हर बच्चे का भी यह दायित्व है कि हर पौधे को अपने मित्र समान रखना होगा जिनकी सुरक्षा वे स्वयं करें जिसमें आम नींबू अमरुद। कोरोनाकाल में अपनी अंतिम यात्रा कर चुके विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय जवाहरलाल पांडेय की याद में किरन गुप्ता वैशाली गुप्ता व खुशबु समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने नम आंखों के साथ एक स्मृति पौधे के रुप में आम का वृक्ष लगाया जो सदैव यादगार रहेगा और कहा कि हमारे सर ने पुनः लौट आकर पढ़ाने का वादा किया था जो अधूरा रह गया और हम सभी के वो हौसले टूट गए हम सभी अपने प्रबंधक पुत्र ॠषिकेश पांडेय व प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन पर चलकर अनुसरण करना है। इस दौरान ग्रासीम से ग्रामीण विकास अधिकारी सीएसओ धारा सिंह अमरनाथ सिंह सीएसआर अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी पंचायत राम दर्शन सिंह रहे इस दौरान शिक्षामित्र एसोशिएशन वेलफेयर के प्रदेश उपाध्यक्ष अफज़ल अहमद ॠषिकेष पांडेय प्रधानाचार्य एस के पाण्डेय अध्यापक सूर्यकांत दुबे निर्भय पांडेय जवाहर सिंह मनीष पांडेय राजेश मौर्य समेत अन्य शिक्षकगण व लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button