उत्तर प्रदेश
मीरजापुर:नम आंखों से डाक सहायक को पोस्ट मास्टर ने दी विदाई

मीरजापुर। जनपद के प्रधान डाकघर में बुधवार को शाम डाक सहायक आनंद कुमार सिंह उर्फ दादा की पोस्ट मास्टर समेत समस्त कर्मचारियों द्वारा नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान विदाई के क्रम में प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आनंद कुमार सिंह जी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। इनकी कमी विभाग को हमेशा खलेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि श्री सिंह जी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के उपरांत अपने परिवार में सुख से जीवन यापन करें। इस दौरान बधाई देने वालों में सीसी बाबू हेमंत कुमार, उप डाकपाल सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, डाक सहायक अभिषेक कुमार दूबे, डाक सहायक अनुराग दूबे, डाक सहायक राजीव कुमार द्विवेदी, एपीएम मुख्तार अहमद, संजय कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, उमा मौर्य, अनूप कांत दुबे आदि मौजूद रहे।