उत्तर प्रदेश

बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज नगर के धर्मशाला चौराहा पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सोनभद्र युवा कांग्रेस द्वारा डबल इंजन की मोदी योगी सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दामो में बेतहासा बृद्धि, अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी,भत्तों में कटौती,खत्म होती नौकरियां,खाद्यपदार्थ मूल्यों के अत्यधिक बोझ तले दबी जनता को इसके निजात की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे फ्रंटल संगठन कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल के मूल्य बृद्धि के खिलाफ तख्ती लेकर ताली थाली बजाकर घण्टो किया प्रदर्शन..

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अधिवक्ता धीरज पांडेय ने कहा कि नोटबन्दी के बाद आर्थिक मंदी से लाखों लोगों ने अपनी आय में कमी देखी है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों पर बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उनपर बेरहमी से प्रहार कर रही है। इस साल अकेले भाजपा सरकार ने कीमतों में 47 बार बढ़ोतरी की और पिछले साल से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: ₹ 26.79 और ₹ 25.02 की वृद्धि हुई है कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के नागरिकों के साथ खड़ी रही है और वह भाजपा सरकार को लोगों पर और प्रहार नहीं करने देगी सारे कोरोना प्रोटोकॉल/नियमों का पालन करते हुए, हमारे नेता नियमित रूप से तेल की कीमतों में अनुचित वृद्धि के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उसी कड़ी में आज जनपद सोनभद्र में भी प्रदर्शन कर बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से भारतीय युवा कांग्रेस करती है।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार अपार मंहगाई दिखा कर उसपर राजनीति कर सत्ता में आई लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा अपनी सरकार,संगठन व कार्यालयों को बनवाने में मस्त है उसे आम जनमानस से कोई लेना देना नही डीजल पेट्रोल, सिलेंडर व खाद्य सामग्री में बेतहासा मूल्य बृद्धि लगातार किया जा रहा जिससे कि आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया अगर विपक्ष इसका विरोध करता तो सत्ता सासन प्रसासन द्वारा मुकदमा लिख कार्यकर्ताओ की आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है जिसे किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा कांग्रेस ने यह देश बनाया है इस देश हम मोदी सरकार के हाथों बर्बाद नही होने देंगे और आमजनमानस से जुड़ी समस्यावो पर आवाज़ निरन्तर बुलन्द होती रहेगी।कार्यक्रम प्रभारी जिलाउपाध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि जनता के मूलभूत मुद्दों के निवारण की मांग के लिए लगातार काँग्रेस पार्टी संघर्षरत है 12 जुलाई को पुनः विरोध प्रदर्शन व 14-15 जुलाई को पेट्रोल पंप के बाहर हस्ताक्षर अभियान व 17 जुलाई को विधान सभा घेराव कर आम जनमानस के हक और हुक़ूक़ के लिए आवाज़ बुलंद की जाएगी..उक्त अवसर पर एनएसयूआई के नेशनल क्वाडीनेटर विवेक सिंह पटेल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम शुक्ला, शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी,निगम मिश्रा,जितेंद्र पांडेय,अभिषेक जायसवाल, प्रदीप चौबे, गुंजन श्रीवास्तव, मोहम्मद अकरम,सन्नी शुक्ला, प्रमोद पांडेय,संजय वियार,अनिल बियार,सिप्पू सेठ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button