सुपरहिट सॉन्ग ‘रिंकिया के पापा’ के म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का निधन
फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबरें आने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है.
अजयन्त कुमार सिंह
आज ही बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर बासु चटर्जी का निधन हो गया तो अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी एक बुरी खबर आई है. भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी के लोकप्रिय गाने ‘रिंकिया के पापा’ सहित उनकी कई एलबमो और फिल्मों में म्यूजिक देने वाले भोजपुरी फिल्मों के जाने माने संगीतकार धनंजय मिश्रा का निधन हो गया है. उनके निधन पर उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी ने गहरा दुख जताते हुए कहा है कि छोटे भाई और वर्तमान भोजपुरी इंडस्ट्रीज के बड़े संगीतकार धनंजय मिश्रा के यूं जाने से मुझे झटका लगा. मैंने अपने कैरियर में 4500 गाने गाए जिसमे 1500 गानों का संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया. एक चमकती-मुस्कुराती प्रतिभा का निधन… दुआएं, प्रार्थनाएं और शोक संवेदनाएं.’
धनंजय मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय उर्फ चुन्ना, शैलेंद्र प्रताप सिंह सरदार ने कहा, “उनसे मेरा बेहद अच्छा रिश्ता था। अभी मुझे मालूम पड़ा कि रात को उनकी तबीयत खराब हुई और हॉस्पिटल के लिए भटकते रहे, लेकिन कहीं भी उनको भर्ती नहीं किया जा रहा था। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं क्योंकि उनकी उम्र नहीं थी अभी दुनिया से जाने की। किसे दोष दूं, मैं क्या कहूं इसपर। अच्छे लोग जल्दी चले जाते हैं।”
क्राइम जासूस “ब्रेकिंग न्यूज़” वाराणसी