उत्तर प्रदेश

वन जीव रक्षक ने लगाया वन माफियाओ पर राजकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने व गाली ग्लोज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

वन जीव रक्षक ने लगाया वन माफियाओ पर राजकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने व गाली ग्लोज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

-सोन नदी से बालू लादकर आ रही टिपर को वन कर्मियों ने पकड़कर ले जाते समय टीपर को छोडाने गये थे खनन् माफियाओ

सलखन(सरफुद्दीन संवाददाता)सोनभद्र।गुरमा रेंज के वन जीव रक्षक रामकैलाश आर्य ने चोपन थाने मे लिखित तहरीर सौंप कर आरोप लगाया है कि गुरूवार की भोर लगभग 4.30 बजे कनछ बीट के मुडकट्टा(सेंचुरी क्षेत्र)एक टिपर बालू लादकर पटवध ले जाया जा रहा था उस दौरान प्रार्थी व उसके सहयोगी रामदास द्वारा पकड

कर चोपन रेंज कार्यालय ले जा रहे थे तभी पटवध के घाघर पुलिया के पास दीपक दूबे,बृजेश पांडेय,पप्पू चेरो,निवासीगण ग्राम पटवध थाना चोपन व शम्भु नारायण सिंह नि0 नई कालोनी थाना रार्बटसगंज ब्रेजा कार से आकर हम लोगो को घेर कर गाली ग्लोज व राजकीय कार्य मे बाधा पहुँचाते हुए पकडी गयी टीपर को जबरजस्ती ले जाने लगें मेरे मना करने पर जाँन से मारने की धमकी देते हुए अमादा हो गयें।तहरीर मे यह भी आरोप लगाया गया है कि हैं इन दो आरोपीयो पर सक्रिय व संगठित गिरोह बनाकर सोन नदी के किनारे बालू का अवैध खनन् करते है इससे पूर्व बालू का अवैध खनन् रोकने के दौरान इसमे से दो सलिप्त नामजद आरोपियों द्वारा वन दरोगा जयप्रकाश वर्मा को संगठित गिरोह बनाकर सेंचुरी रेंज मे अवैध बालू का खनन् करने व जाँन से मारने का धमकी देने का का मुकदमा कायम कराया जा चूका है। बावजूद इन खनन् माफियाओ संगठित गिरोह बनाकर सेंचुरी रेंज के सोन नदी के किनारे अवैध बालू का खनन् कर राजस्व संम्पदा की हानी पहुंचा रहे है।वही पकडे गये टीपर को गुरमा रेंजर बलवंत सिंह ने अपने कब्जे मे ले लिया है।समाचार लिखे जाने तक चोपन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button