उत्तर प्रदेश

म्योरपुर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार

(सत्य पाल सिंह)

म्योरपुर।सोमवार को म्योरपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी के सामान के साथ चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष अश्वनि कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर किरबिल में नधीरा जाने वाले रास्ते के पहले स्थित पलास के पेड़ के पास 11 जुलाई को स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु०अ०सं० 39/2021 धारा 380 भादवि से संबंधित चार नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया।अभियुक्तों द्वारा चोरी किए सामान का बटवारा किया जा रहा था जिसपर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचते हुए घेराबंदी कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए अभियुक्त विनोद कुमार धरिकार पुत्र मंगरु धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 26 वर्ष,संजीत कुमार धरिकार उर्फ रंजीत पुत्र इन्द्रदेव धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 24 वर्ष ,राकेश कुमार धरिकार पुत्र मंगरु धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 25 वर्ष ,नरसू प्रसाद उर्फ झल्लर धरिकार पुत्र रामधनी धरिकार, निवासी ग्राम नधिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 22 वर्ष के पास से एक पीस चांदी की चोटी,एक पीस करधनी,एक पीस पैजनी,एक सेट चांदी की क्लिप,चार जोड़ी बिछिया,एक पीस लावा टैबलेट, एक पीस एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष म्योरपुर अश्वनि कुमार त्रिपाठी,एस आई मिट्ठू प्रसाद, हेड कांस्टेबल भरत यादव,आरक्षी कुंदन सिंह, रिक्रूट आरक्षी मंगेश कुमार गोड़ आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button