उत्तर प्रदेश
बलकर की चपेट आने से एक की मौत,दो घायल

सोनभद्र:डाला स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के शहीद स्थल के समीप सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे बलकर की चपेट में आने से एक ही मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगो में एक की मौत व दो गंभीर रूप से घायल हो गये।मिली जानकारी के अनुसार एक ही मोटर साईकिल पर सवार तीन युवक अपने घर के लिए आ रहे थे ।तभी शहीद स्थल के समीप वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बना कटिंग के पास बल्कर के चपेट में आने से दुर्गेश (32) पुत्र विश्वनाथ की मृत्यु हो गई।जब कि मनीष विश्वकर्मा((30) पुत्र भरदुल विश्वकर्मा व गोलू (24) पुत्र रामदरस गंभीर रूप से घायल हो गये।तीनो युवक डाला-रेक्सहवा स्थित सेक्टर बी चौराहा के पास के रहने वाले हैं।दोनो घायलो को पुलिस चोपन सीएचसी ले गई है।