उत्तर प्रदेश

आगामी त्यौहार बकरीद व सावन मास के मद्देनजर कोन थाने में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

(ब्यूरो चीफ/जयदीप गुप्ता)कोन।आगामी त्यौहार बकरीद व सावन मास के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को पिस कमेटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा ने की वही बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान समेत दर्जनों गड़मान्य उपस्थित रहे। क्षेत्र से आए लोगो से ओबरा क्षेत्राधिकारी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील करते हुए आगामी बकरीद, सावन मास में लगने वाले मेला व कावड़ यात्रा में होने वाली समस्याओं पर चर्चा किए जिसके बाद क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने किसी तरह की समस्या न होने की बात कहते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए जाने की बात कही वहीं जुलूस के दौरान डी जे न बजाने को कहा साथ ही कुर्बानी के दौरान प्रतिबंधित चीजों की कुर्बानी नही करने को कहा वहीं उपस्थित सभी लोगो से कोरोना टीका लगवाने की अपील की और आस पास के लोगो से भी टीका लगवाने को प्रेरित करने को कहा।साथ ही उन्होंने कहा की कोरोना को हल्के में न ले अभी खतरा टला नहीं है जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है इसलिए सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइन का पूर्णतः पालन अवश्य करें। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह,उप निरीक्षक सुनील दीक्षित, उप निरीक्षक राजेश मौर्या,उप निरीक्षक राम अवध,चाँची चौकी इंचार्ज मो.अरशद,प्रधान प्रतिनिधि राहुल गुप्ता,अवधेश शर्मा,व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल,प्रधान संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल,बसीउल हसन,अजय कुशवाहा समेत दर्जनों गड़ मान्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button