उत्तर प्रदेश

भोजपुरी फिल्म की एल्बम एक दिवशीय शूटिंग

भक्ति गीत के दौरान झूम कर नाचे भक्तगण व फिल्मी कलाकार

(शिवाजी मराठा तालाब व मां काली मंदिर स्थल पर)

दुद्धी(रवि सिंह)दुद्धी क्षेत्र की हसीन वादियां एवं प्राकृतिक मनोरम दृश्य अब धीरे फिल्मी जगत तथा भोजपुरी कलाकरों को भी काफी भाने लगा है।इसलिए लगातार भोजपुरी कलाकर सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र की तरफ रुख कर रहे हैं।उसी क्रम में दुद्धी क्षेत्र के हरपुरा गांव के रहने वाले उभरते भोजपुरी कलाकर दुद्धी की माटी को एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से भोजपुरी कलाकार राम गुलाम बम्बइया ने मंगलवार को दुद्धी क्षेत्र के कई जगहों की शूटिंग कराई ।जिसमें प्राचीन शिवाजी तालाब,कोतवाली दुद्धी, सरकारी अस्पताल, मेडिकल स्टोर तथा संकट मोचन मंदिर ,कैलाश कुंज द्वार मल्देवा का सीन एलबम में फिल्माया गया है।दुद्धी क्षेत्र की हसीन वादियों के सीन में बेटा भईल बा लाचार,माई करीला गुहार — के गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी और सिंकू श्रेया झारखंड तथा दरोगा जी सगाई करा दी ना — भोजपुरी स्टार गायिका अनुपमा यादव बिहार तथा गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी तथा स्टार गायिका नीतू राज वाराणसी की मऊगी डाले बार बार —की शूटिंग भोजपुरी गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी के साथ हुई।

दुद्धी क्षेत्र में भोजपुरी एलबम की शूटिंग देखने के लिए लोग उमड़ पड़े और शूटिंग के बारे में एक दूसरे से पूछते रहे।हालांकि एलबम गाने की शूटिंग के कारण बहुत कम समय में ही शूटिंग पूरी कर ली गई ।

शूटिंग कलाकरों में भोजपुरी गायिका नीतू राज वाराणसी,भोजपुरी स्टार अनुपमा यादव बिहार,सिंकू श्रेया झारखंड और लेखक भोजपुरी की स्टार कवि सियाराम यादव वाराणसी, भोजपुरी गायक राम गुलाम बम्बइया यू पी के अलावा कैमरामैन संदीप मौर्या व डायरेक्टर रमेश यादव पत्रकार,एक्टर नेहा,दीपक,रविन्द्र,विनोद वर्मा,विनोद फल दुकान,खुशी डी जे,गौतम तथा हरपुरा ग्राम प्रधान मनोज कुमार,संजीव पी सी,बन्धु यादव,उमाशंकर छतीसगढ़,रम्भा देवी सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button