उत्तर प्रदेश

दुद्धी में बकरीद पर्व के मददेनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

(सेराजुल हुदा /रवि सिंह) दुद्धी-सोनभद्र | शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली दुद्धी मे उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी बकरीद पर्व को लेकर एक शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई | जिसमें उपजिलाधिकारी दुद्धी ने वहाँ उपस्थित मुस्लिम बंधुओं से त्योहार के बाबत होने वाली दिक्कतों को बारीकी से सुना और त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश भी दिया |बैठक में उपस्थित एसडीओ दुद्धी तीर्थराज को स्थायी रूप से दुद्धी में रहने की ताकीद दी ताकि बिजली व्यवस्था सुचारू ढंग से चल सके | बैठक में उपस्थित मुस्लिम बंधुओं को उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में सरकार के गाइडलाइन्स का पालन करना होगा | कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक साथ 5 – 5 लोगों को ही नमाज़ पढ़ने की अनुमति होगी बाकि अकीदतमंद लोग अपने अपने घरों में ही नमाज़ पढेंगे | इस मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी गड़बड़ी करने वालों की सूचना आप फौरन हमे दे ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे |कस्बे में त्यौहार के मद्देनजर साफ सफाई के लिए ईओ भरत सिंह को निर्देशित किया |बकरीद की नमाज़ के दौरान कोई भी आवारा पशु सड़़क पर घूमते हुए या गंदे जानवर (सुअर) न दिखाई दे |इस पर विशेष ध्यान दें | इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दुद्धी पंकज कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अमवार विमलेश सिंह, चेयरमैन दुद्धी राजकुमार अग्रहरि, व्यपार मंडल अध्यक्ष अक्षयवरनाथ, सदर जामा मस्जिद दुद्धी मो.शमीम अंसारी, फतेह मोहम्मद खां, इब्राहिम खां, मेराज अहमद, सरफराज शाह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button