दुद्धी वन रेंज में लगाए गए 91750 पौधें
दुद्धी वन रेंज में लगाए गए 91750 पौधें
कुल 12 चयनित स्थानों पर कुल 125 हेक्टेयर वन क्षेत्र में रोपें गए पौधें।
वन कर्मियों के साथ ग्राम प्रधान ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ लिया भाग ।
दुद्धी(रवि सिंह)मुख्यमंत्री के आह्वाहन पर 125 करोड़ वृक्ष महोत्सव के तहत रेनुकूट वन प्रभाग के दुद्धी रेंज के अंतर्गत कुल 12 स्थानों पर कुल 125 हेक्टेयर चिन्हित वन भूमि में 91750 पौधों का रोपण किया गया। पौधरोपण में ग्राम प्रधानों के के साथ ग्रामीणों ने भी वन कर्मियों के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान रेंजर दिवाकर दुबे ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की संकल्प भी दिलाई,कहा कि वृक्ष धरती का ऋंगार है इसे कटने से रोकें और इसे संरक्षित करें,एक वृक्ष ही धरती पर ऐसा प्राणी है जो निस्वार्थ पूरे उम्र लोगों को फ़ायदे देती है ।इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी कुंजमोहन वर्मा ने जगह पौधरोपण कार्यक्रम को भी देखा।
रेंजर दिवाकर दुबे ने बताया कि हाथीनाला पूर्वी कम्पार्ट नं 1 में 10 हेक्टेयर, हाथीनाला वन ब्लॉक में 10 हेक्टेयर , हाथीनाला पूर्वी कम्पार्ट नं 14 प्रथम में 10 हेक्टेयर व कम्पार्ट नं 14 द्वितीय में 10 हेक्टेयर , हाथीनाला पूर्वी कम्पार्ट नं 12 में 10 हेक्टेयर, हाथीनाला पूर्वी कम्पार्ट नं 9 व 11 में 10 हेक्टेयर, बहराडोल पश्चिमी कम्पार्ट नं 7 में 10 हेक्टेयर,बहराडोल पश्चिम कम्पार्ट नं 9 में 10 हेक्टेयर, पश्चिम कम्पार्ट नं 10 में 10 हेक्टेयर, गढ़दरवा वन ब्लॉक में 15 हेक्टेयर, बहराडोल पूर्वी कम्पार्ट नं 16 में 10 हेक्टेयर, मझौली कम्पार्ट नं 5 व हाथीनाला कम्पार्ट नं 8 दोनों के बीच 10 हेक्टेयर वन भूमि में आज
पौधरोपण किया गया। चयनित कुल 12 स्थानों के कुल 125 हेक्टेयर वन भूमि में शीशम ,सागौन, आंवला बहेरा, इमली , कट सागौन , सिरस ,कंजी आदि प्रजातियों के पौधों को रोपा गया।इसी प्रकार बघाडू रेंज में भी कई स्थानों पर पौधरोपण कर वृक्ष महोत्सव मनाया गया।