उत्तर प्रदेश
तेज रफ्तार की कहर आटो ट्रक के चपेट में आने से दर्जन भर यात्री हुए घायल।

(सरफुद्दीन संवाददाता सलखन)
सलखन सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन मंगलवार दोपहर के लगभग रावर्टसगंज से सवारी भर कर टेम्पो चोपन की ओर जा रही थी कि सलखन के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से टेम्पो पलट गई जिसमें सवार सभी यात्रियों को हल्की फुल्की चोट के साथ सभी सुरक्षित बच गये। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों ऐम्बुलेन्स के व्दारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेज दिया। घटना के बाद मौके पर ट्रक चालक अपना ट्रक को लेकर हुआ फरार।