दो गुमटियो का टूटा ताला, हजारों रुपये का सामान पार

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय कस्बा में बुधवार की रात प्राइवेट जीप स्टैण्ड के पास स्थित दो गुमटियों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
घोरावल कस्बे में घोरावल-मीरजापुर प्राइवेट जीप स्टैंड के पास बुधवार की रात चोरों ने गुमटी में संचालित दो दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ बिस्कुट कोल्ड ड्रिक सिगरेट टाफी समेत कुछ नगद रुपए पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि किसी तरह से छोटी दुकान रखकर वे लोग जीविकोपार्जन करते हैं। रात के वक्त दुकान बंद कर वे लोग अपने अपने घर चले गए। जब गुरुवार की सुबह दुकान खोलने आए तो स्थिति देख अवाक रह गए। बताया गया कि गुमटी की साइड से कुंडी कब्जा को खींचतान कर चोर भीतर घुसे और अंदर रखा हुआ सामान चोरी कर लिए। मौके पर भीड़ जुटने लगी। रहवासी हैरान परेशान हैं कि मुक्खा मोड़ पर पिकेट पर जवान रहने के बावजूद कुछ कुछ दिनो के बीच मे ताबड़तोड़ चोरियां होती रहती हैं, जो रुक नहीं रही है और पिछली चोरियों का खुलासा भी नहीं हुआ।