उत्तर प्रदेश
छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती गांवों में पुलिस अधीक्षक ने की सघन कांबिंग

दुद्धी( रवि सिंह)सोनभद्र| जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज दोपहर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष यादव, क्यूआरटी टीम तथा पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा कोतवाली क्षेत्र के छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके के ग्राम नाचनटाड़ ,कोरची ,भीसुर व कनहर सिंचाई परियोजना परिक्षेत्र में सघन कांबिंग की गई| एसपी ने इस दौरान सीमावर्ती गांवों के भौगौलिक स्थिति से रूबरू होते हुए सीओ राम आशीष यादव को नित्य कॉम्बिंग कराये जाने के निर्देश दिये| इस दौरान दुद्धी इंस्पेक्टर पंकज सिंह मय फोर्स उपस्थित रहे|