उत्तर प्रदेश
बडहर कुँवर ब्रम्हशाह की हृदयगति रुकने से मौत, क्षेत्र में मातम
बडहर कुँवर ब्रम्हशाह की हृदयगति रुकने से मौत, क्षेत्र में मातम
शाहगंज:सोनभद्र– रियासत बडहर के राजा आभूषण ब्रम्हशाह के एकलौते वारिस कुँवर अभ्भुदय ब्रम्हशाह उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि कुँवर की अचानक तबीयत बिगड़ने पर लोग उपचार के लिए वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। खबर की भनक लगते ही राजपुर बडहर रियासत में जो जिस हाल में था दौड़ पडा और इस घटना से क्षेत्र में सभी लोग शोकाकुल एवं स्तब्ध हैं।