उत्तर प्रदेश

बारिस का कहर:दुकानों में घुसा पानी लाखो का नुकसान

सोनभद्र:रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर में लगातार 4 दिन हुई बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में जा घुसा। इससे लोग सड़कों पर उतर आए। मधुपुर का मुख्य चौराहा के इर्द गिर्द की स्थिति सबसे ज्यादा नाजुक है

वही अनुष्का इंटर प्राईजेज के प्रोपराइटर अशोक कुमार केशरी ने बताया कि दो दिन का वीकेंड लॉक डाउन होने के कारण दुकान बंद था बगल के लोग सूचना मिली कि दुकान में पानी भर गया है सूचना पर पहुचे दुकानदार व युवा मंगल दल के कोषाध्यक्ष अजय कुमार केशरी ने देखा कि पूरा सामान पानी मे तैर रहा है पानी मे सामान को तैरते दुकान दार के होश उड़ गए दुकान दार व युवा मंगल दल के कोषाध्यक्ष अजय कुमार केशरी ने अपने कर्मचारी के सहायता से पानी बाहर निकलने की व्यवथा की दुकानदार ने बताया कि लगभग 5लाख का नुकसान हुआ

वाराणसी रोड की ओर से आने वाला व गांव की तरफ जाने वाली रोड की दुकानों एवं एवम सैकड़ों आवासों में घुस गया। घर में पडे़ हुए सामानों को काफी क्षति पहुंची।दुकानों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी गंदे पानी से बडे़ पैमाने पर लोगों को नुकसान उठाना पड़ा। गुस्साए लोगों का कहना था कि नाले, नालियों की पर्याप्त सफाई न होने और अतिक्रमण के चलते यह स्थिति पैदा हुई। लोगों ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले वर्षो में भी बरसात के पानी के चलते लोगों को बेघर होना पड़ा था। इतना ही नहीं घर गृहस्थी के सामानों को भी काफी क्षति हुई थी।वही वाराणसी शक्तिनगर का मुख्य मार्ग होने के बावजूद नालियों पर अतिक्रमण के चलते थोड़ी बारिश के बाद ही ,दुकानों एवं आवासों में पानी घुस जाता है। रोड से गुजरने वाले नाले पर बडे़ पैमाने पर अतिक्रमण के चलते पानी घुस जाता है दुकानों व आवासों में नालों के बहते गंदे पानी के साथ ही विषैले जीव जन्तु भी घरों में घुसने लगे। इससे लोगों दहशत पैदा हो गई। लोग अपने अपने घरों को छोड़ बाहर निकल आए। बाहर खडे़ होकर लोग पानी निकलने का इंतजार करने लगे। इस मौके पर महेश,रमेश,  शुभम,शिवम,अंकुर,अनिल,दिपक आदि लोग ने सहायता की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button