उत्तर प्रदेश
उड़ाका दल ने दो नकलचियों को पकड़ा, रिस्टीकेट
दुद्धी।स्थानीय भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रहे परीक्षा में आज मंगलवार को विश्वविद्यालय की उड़ाका दल टीम ने दो नकलचियों को नकल सामग्री के साथ पकड़ लिया।आज बी कॉम तृतीय वर्ष की षष्टम पेपर की परीक्षा चल रही थी कि विश्वविद्यालय की टीम धमक पड़ी और दो छात्रों को मोबाइल के साथ पकड़ कर रिस्टीकेट कर दिया।दोनों पकड़े गए नकलची बाबू राम सिंह महाविद्यालय खाड़पाथर मूर्धवा रेनुकूट के बताए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय उड़ाका दल टीम ने बताया कि दुद्धी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र से दो नकलची नकल सामग्री के साथ पकड़े गए हैं जिनकी मोबाइल फोन जब्त करते हुए रेस्टीकेट कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय उड़ाका दल टीम द्वारा दो नकलची पकड़े जाने के बाद परीक्षार्थियों में थोड़े देर के लिए हड़कंप मच गई।