उत्तर प्रदेश

साइकिल चलाकर पूर्वर्ती सपा सरकार की गिनाई नीतियां,अखिलेश के सन्देश को जन-जन तक पंहुचा

ओबरा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी के जयंती के अवसर पर ओबरा तहसील क्षेत्र के ओबरा नगर में साइकिल सन्देश यात्रा जिला उपाध्यक्ष,ओबरा विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह यादव के नेतृत्व में व नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह कश्यप की अध्यक्षता में निकाल कर समाजवादी पार्टी की पूर्वर्ती सरकार के जनकल्याणकारी कामकाजों को बताया गया और अखिलेश यादव की नीतियों का जन-जन तक प्रचारित किया गया, वहीं साइकिल यात्रियों द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी षणयन्त्रों,दमनकारी नीतियों के बारे में बताया गया, जिसके भयावह परिणाम से जनता में होने वाले भुखमरी,गरीबी,लूट,अत्याचार,जन-विघटन,सम्प्रदायिक तनाव आदि से लोगों को आगाह किया गया।

यह साइकिल यात्रा सुबह 11 बजे ओम चौराहा खैरटिया बाजार से प्रारम्भ होकर,संकट मोचन मंदिर,क्लब नम्बर 1 के रास्ते, दादा ऊन चौराहा से डिग्री कालेज,सेक्टर 8 छोटी शारदा मंदिर,बिल्ली प्राइमरी स्कूल से होते हुए मुख्य मार्ग शारदा मंदिर-चोपन रोड,गजराज नगर,चोपन रोड से हनुमान मंदिर चौराहा से आर्यसमाज चौराहा से चलकर चड्ढा मार्केट वीआईपी रोड ओबरा पंहुचा,और कार्यक्रम का समापन कुछ प्रमुख लोगों के उद्बोधन के बाद सम्पन्न हुआ।
सभा को सम्बोधित करते हुए ओबरा विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह यादव ने कहा कि जुल्मी के जुल्म की अब इंतेहा हो गयी,जनता भी थक गई हुजूर सहते-सहते,श्री यादव ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने न तो किसानों को एम एस पी दिया और न ही उनकी आय दोगुनी किया,जबकि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया था,योगी सरकार ने हर मोर्चे पर विफल रही है, जिसे 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता उखाड़ फेंकेगी।
ओबरा विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी रवि गोंड बड़कू ने कहा कि आदिवासियों,गरीबों,मजलूमों व समाज के शोषित-वंचित लोगों की आवाज सुनने वाला आज कोई नहीं है,आदिवासी समुदाय के लोगों के जमीन और जंगल दोनों पर कॉरपोरेट घरानों के कब्जे सरकार करा रही है, समाजवादी पार्टी आदिवासियों गिरीवासीयों की पार्टी है,शोषितों वंचितों की पार्टी है और हम उनके साथ किसी तरह का अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगे,जरूरत पड़ी तो ईंट से ईंट बजाने का भी काम करेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष बिपिन सिंह कश्यप ने कहा कि आज प्रदेश का नौजवान,शिक्षित बेरोजगारी की आग में जल रहा है, चारों तरफ आर्थिक तंगी से परेशान होकर लोग आत्महत्या तक कर ले रहे हैं, जबकि 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा करने वाली योगी सरकार ने लोगों से रोजगार छीनने का काम किया है,प्रदेश का हर नौजवान,छात्र,बेरोजगार,महिला भाजपा सरकार से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं,जबकि अखिलेश सरकार मे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार के सरकारी अवसर,डायल100,102,108,1090,समाजवादी पेंशन, कन्याविद्याधन,लैपटॉप,मुफ्त सिंचाई,मुफ्त पढ़ाई,मुफ्त दवाई जैसे बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ तमाम जनकल्याणकारी कार्य किये थे, जनता को भी बस चुनाव का इंतजार है, आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में उत्तर से भाजपा की विदाई तय है ।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव व पूर्व जिला महासचिव रमेश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा आयी है, लूट,बलात्कार,हत्या,फर्जी एनकाउंटर, चोरी डकैती सहित तमाम अपराध प्रतिदिन हो रहे हैं,जनविरोधी भाजपा सरकार ने आम जनमानस को भूखा नंगा करके आवारा छोड़ दिया है,सड़कों की खराब खस्ताहाल किसी से छुपी नहीं है,जनता ऊब चुकी है और अब सरकार बदलने जा रही है ।
साइकिल यात्रा में प्रमुख रूप से रमेश सिंह यादव,अनिल यादव,रवि गोंड बड़कू,परमेश्वर यादव,प्रशांत सिंह,बिपिन सिंह कश्यप,सुनील गोंड,अमरनाथ यादव,पवन पटेल,ज्युतेश गौतम,अमरेश यादव,सुनील पवार,मुनीर अहमद,सत्येन्द्रमोहन ओझा,शेरा पटेल,नागेन्द्र प्रताप चौहान, अजीत कन्नौजिया,नागेन्द्र सिंह,प्रशांत यादव,राजू यादव,काजू खान,महेंद्र यादवअजीत सोनी,मुकेश जायसवाल,हेम बहादुर थापा,राजेश यादव राका, फ़रहान अहमद,हिमांशु यादव,अम्मार जैदी,मुकेश कुमार,राहुल यादव ,सुशील मानव,पप्पन जायसवाल,नितेश सिंह,मुन्ना यादव,राजू साहनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button