उत्तर प्रदेश
खुखड़ी(कुकुरमुत्ता) की सब्जी खाने से तीन की तवियत बिगड़ी
खुखड़ी(कुकुरमुत्ता) की सब्जी खाने से तीन की तवियत बिगड़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में चल रह उपचार।
खुखड़ी की सब्जी खाने से फूडप्वाइजनिंग की आशंका। डॉ. गिरधारी लाल
बभनी(अजीत पांडेय)थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर में खुखड़ी (कुकुरमुत्ते) की सब्जी खाने से परिवार के ही तीन लोगों की तवियत खराब हो गई तीनों मंगलवार की दोपहर में खुखड़ी की सब्जी खाए जिसके बाद पेटदर्द व उल्टी से परेशान हो गए स्थिति बिगड़ते ही चैनपुर गांव निवासी अमृतलाल पुत्र रामनरायण उम्र 22 वर्ष रामकली पत्नि फूलगनेश उम्र 65 वर्ष फूलगनेश पुत्र रामबरन उम्र 70 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के अधीक्षक डॉ.गिरधारीलाल ने बताया कि खुखड़ी की सब्जी खाने से फूडप्वाइजनिंग की आशंका है जिसका उपचार चल रहा है।