उत्तर प्रदेश

आखिर कब तक चलेगा क्षेत्र में चोरियो का सिलसिला,प्रशासन मौन

आखिर कब तक चलेगा क्षेत्र में चोरियो का सिलसिला,प्रशासन मौन

खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना रायपुर में चोरी की घटनाओं पर नहीं लग पा रहा है अंकुश शिकायत करने के बाद भी आज तक पुर्व में हुई कई चोरी की घटनाओ का रायपुर पुलिस नहीं कर पायी खुलासा जिसके कारण अब बाजार वासियों के माथे पर चिंता की लकीर साफ साफ दिखने लगा है ! क्योंकि एक बार फिर खलियारी बाजार में बुद्धवार की रात में विमलेश जायसवाल के मोबाइल दुकान के पिछे की दरवाजा तोङकर चोरी हुई है! दुकानदार के अनुसार चोरों ने पन्द्रह मोबाइल व काऊटर मे रखा बत्तीस हजार रूपया जो महाजन को देना था उस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया ! घटना की सूचना रायपुर पुलिस को दुकानदार ने दे दिया तो मौके की मुयाना करने कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर ने स्वयं पहुचे !

रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में इधर एक वर्ष में हुई चोरी की घटनाऐ निम्न है !

केश नंबर 1 – 24 फरवरी 2019 को रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में दिना गौङ व गुप्तेश्वर के दुकान में चोरी की घटना का नहीं हुआ खुलासा

केश नंबर 2 – 17 जून 2019 को  खलियारी बाजार में सोमवार की रात में डियूटी कर रहे पुलिस के सामने एक दुकानदार के यहां से एक बोरा गेहूं दो चोर उठा ले गये दुकानदार शोर मचाता रहा लेकिन रात्रि कालीन डियूटी में तैनात पुलिस गार्ड ने चोर को पकङने की बात तो दूर मौके पर गये तक नहीं जब दुकानदार ने डियूटी में तैनात जवान से पूछा की इतना शोर व हल्ला सुनकर भी आप लोग मौके पर से चोर को क्यों नहीं पकङा तो जबाब मिला की हम लोग धरपकङ करने के लिऐ नहीं है वाह रें रायपुर पुलिस तेरी लीला अपरमपार है !

केश नं 3 – 30 दिसम्बर 2019 को आधी रात को खलियारी बाजार में रमेश जायसवाल के होटल में कुछ अराजक तत्व पहुचकर दुकानदार व सोऐ नौकर को मारपीट करते हुऐ दुकान में तोङफोङ किऐ और कई सामान उठा ले गये शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों को धारा 151 में पाबंद कर अपना काम बना लिया

केश नं 4 – 6 फरवरी 2020 की रात्रि में ब्यापारी गोपाल जायसवाल के की पीकअप गल्ला लादकर खङी थी की चोर ठेला से आऐ और पीकअप पर लदा चावल की दो बोरी ठेला पर जैसे लादे थे तभी ब्यापारी जाग गया और शोर मचाने लगा तो चोर ठेला छोङकर भाग गये तो ठेला के निशानदेही पर चोर की भी पता चला लेकिन पुलिस ने असबैधनिक तरीके से इस प्रकरण में सुलह समझौता करा दिया

केश नं 5 – 26 फरवरी 2020 की रात में फिर खलियारी बाजार के रमेश जायसवाल के होटल में चोरी हो गयी जिसमें होटल के सामान व बाक्स मिठाई सब उठा ले गये चोर घटना की सूचना लेकर इस बार होटल मालिक गुरू वार को गया पुलिस अधीक्षक के दरबार में ! फिर भी खुलासा नहीं हुआ !

एक वर्ष पुर्व एक ही रात में खलियारी बाजार के व्यापारी पंकज जायसवाल श्याम सुन्दर जायसवाल रामअवध जायसवाल के घर के सामने गल्ला लाद कर खङी पीकअप पर से गल्ला चोरी हुआ था जिसे रायपुल पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया जिसका कारण रहा की चोरों का मनोबल इतना बढा कि खलियारी बाजार से चोरी की घटनाऐ रूकने की नाम ही नही ली

आखिर कब तक चलेगा क्षेत्र में चोरियो का सिलसिला और कब तक चोरी के मुद्दे पर सोती रहेगी रायपुर पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button