उत्तर प्रदेश

UPPCS Mains Result नायब तहसीलदार बने अविनाश अंशुल जायसवाल

_सोनभद्र: उमेश कुमार सिंह थाना क्षेत्र अनपरा कुलडोमरी के टोला ममुआर में जन्मे माता पिता व दादा के अच्छे संस्कार का परिणाम अविनाश अंशुल जायसवाल यूपीपीसीएस मेन्स परिणाम में ४७वां रैंक प्राप्त कर नायाब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए इससे ग्राम सभा कुलडोमरी के टोला ममुआर डिबुलगंज गाँव में खुशी का माहौल है और नई पीढ़ी के बच्चों में अविनाश अंशुल से सीख लेने की जिज्ञासा है।अविनाश अंशुल के पिता श्याम किशोर जायसवाल विस्थापित के नेतृत्व करते हैं।और राज्य विद्युत उत्पादन निगम अनपरा में वरिष्ट लिपिक के पद से सेवानिवृत्त हुुए हैं उन्होंनेे बताया आज मेरा सपना साकार हो गया।अविनाश अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और यूपीपीसीएस में चयनित हुआ प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। लगन और मन में जोश व जज्बा हो तो लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।अविनाश अंशुल ऐसा कर दिखाया नायब तहसीलदार पर पर चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया अविनाश अंशुल की प्रारंभिक पठन-पाठन इंटर डीएवी अनपरा से हुआ और बीकॉम ऑनर्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमए(इकोनॉमिक्स)एमफिल एवं पीएचडी(इकोनॉमिक्स) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button