रिहंद जलाशय में डूबे दूसरे युवक का शव बरामद,परिजनों में कोहराम

शनिवार की सुबह गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से निकाला शव
बीजपुर( सोनभद्र) बीते शुक्रवार को रिहंद जलाशय में डूबे दूसरे युवक का शव भी शनिवार को मिटिहनी स्थित रिहंद जलाशय से बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
विदित हो कि शुक्रवार की सायं बीजपुर के कुछ युवक मिटिहनी स्थित रिहंद जलाशय में नहाने गए थे इसी दौरान दो युवक पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए, ग्रामीणों की मदद से एक को निकाल कर स्थानीय रिहंद चिकित्सालय भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई दूसरे की तलाश कल से ही जारी थी ।
रात भर स्थानीय पुलिस व सी आई एस एफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही शनिवार की सुबह गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे युवक सिमतेश पुत्र फिरोज उम्र 18 वर्ष का शव भी बरामद कर लिया गया दूसरे युवक का शव मिलते ही परिजनों सहित पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया ।
स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।।