उत्तर प्रदेश

अपडेट:दिनदहाड़े रिटायर्ड कर्मी से लूट का खुलासा, एक महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र:रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के दंडित बाबा मंदिर में बैठे लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस की संयुक्त टीम एसओजी स्वाट सर्विलांस व कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया ।वही पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि 18 अक्टूबर को रोडवेज डिपो के पास एक वृद्ध व्यक्ति से ₹50 हजार की लूट व रावटसगंज के अंबेडकर नगर ने चोरी की घटना को इसी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था , वहीं पुलिस को इनके पास से ₹ 43 हजार नकद अन्य मामले के नकबजनी के ₹25 हजार नकद तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल इसके साथ ही आधार कार्ड बैंक पासबुक बरामद किया पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया इस घटना को अंजाम देने में दो आरोपी जो रेकी करने का काम कर रहे थे अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं वहीं से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है पुलिस ने रावटसगंज कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 442/21 धारा 392, 411/120b व मुकदमा अपराध संख्या 428/21 धारा 457/380 जबकि बरामदगी के आधार पर 411/120b के तहत धाराओं की बढ़ोतरी कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 18 अक्टूबर को रोडवेज बस स्टैंड के पास एक बृद्ध व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसने ₹50 हजार की लूट की गई थी जबकि रावटसगंज कोतवाली क्षेत्र के ही अंबेडकरनगर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था वहीं पुलिस को मुखबिर से यह जानकारी मिली की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 आरोपी जिनमें एक महिला भी शामिल है दण्डईत बाबा मंदिर में बैठे हुए हैं पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें क्राइम ब्रांच एसओजी स्वाट सर्विलांस व कोतवाली पुलिस के द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहन तिवारी पुत्र गार्ड तिवारी निवासी छीपीटोला चौहट्टा थाना नगर हाजीपुर जिला वैशाली बिहार, राहुल कुमार पुत्र मनोज तिवारी निवासी दिघी कला हाजीपुर थाना नगर जिला वैशाली बिहार, व रीना देवी पत्नी गार्ड तिवारी निवासी छीपीटोला चौसा थाना नगर हाजीपुर जिला वैशाली बिहार की गिरफ्तारी हुई इनके पास से ₹43 हजार नकद जबकि नकबजनी के ₹25 हजार नकद लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वह 1 जोड़ी पायल 4 जोड़ी मीना, पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक, दो आधार कार्ड बरामद किया गया वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button