उत्तर प्रदेश
कुँए मे गिरने से 16वर्षीय बालक की मौत

कुँए मे गिरने से 16वर्षीय बालक की मौत
सोनभद्र:शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौटी गांव में सुबह लगभग 16 वर्षीय बालक की कुँए मे गिरने से डूबकर मौत हो गई। सूत्रों से पता चला कि अमन पुत्र राजेन्द्र तिवारी घर से दूर अपने खेत पर सुबह गया था और कुएँ के पास अमरुद के पेड़ पर चढकर अमरुद तोड़ने लगा होगा और अचानक कुएँ मे गिर गया होगा। जब काफी देर बाद घर नही आया तो परिजन खेत पर ढूंढने गए जहाँ कुएं के पानी मे चप्पल तैरता नजर आ कुएँ के अंदर कटिया डालकर ढूंढने लगें और युवक का शव मिला और गांव में घटना से मातम छा गया मृतक दो भाईयों मे छोटा था। पुलिस मौके पर पहुंच शव को जिला अस्पताल भेज दिया।