भूत प्रेत के चक्कर को लेकर दो पक्षों में मारपीट,6 घायल
भूत प्रेत के चक्कर को लेकर दो पक्षों में मारपीट,6 घायल
घोरावल(पी डी)कोतवाली क्षेत्र के भवना गांव में भूत प्रेत के चक्कर को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में 6 लोग घायल हो गए और पुलिस ने दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। शुक्रवार को कोतवाली पर तहरीर देकर भवना गांव निवासी गुड्डी ने बताया कि गांव के बबलू नंदू लल्ली तथा संतोषी ने उसके व परिजनों के साथ मारपीट की है। पुलिस ने घायल गुड्डी (50),पति पत्तू ( 50) व बेटियों लक्ष्मी (12) व श्रद्धा (14) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार तथा डॉक्टरी परीक्षण करवाया और चारों आरोपितो के खिलाफ एनसीआर दर्ज किया।
वहीं दूसरे पक्ष से संतोषी ने पुलिस को तहरीर देकर कल्लू पत्तू गुड्डी तथा सुरेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।तथा घायल संतोषी (42) व देवी (40) का उपचार तथा डॉक्टरी परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे करवाया।