सराहनीय:ऑपरेशन मुस्कान के तहत सुकृत चौकी प्रभारी,सर्विलांस सेल ने लापता पुत्र को परिवार से मिलाया
सोनभद्र: एक बालक सुजल राजभर पुत्र शिवशंकर राजभर निवासी कोलगेट, परासी, रेणुसागर, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 16 वर्ष अपने घर पर बिना सूचित किये कहीं जाने के लिये निकला था कि भटक कर रॉबर्ट्सगंज इलाके में आ गया । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने पर उनके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया । जिसपर जनपद के सर्विलांस सेल एवं चौकी सुकृत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे को मधुपुर बाजार से समय लगभग 20.30 बजे रॉबर्ट्सगंज से वाराणसी जाने वाली बस से सकुशल बरामद कर लिया गया । उक्त बालक की बरामदगी में सर्विलांस सेल का विशेष योगदान रहा जिनके लोकेशन पर चौकी सुकृत पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त बालक की तलाश हेतु सभी संभावित स्थानों तथा वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए बालक की सकुशल बरामदगी की गयी । उपरोक्त बालक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है जिसे वापस पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । बालक की बरामदगी करने वाली सुकृत पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, हे0का0 तौकिर खान, हे0का0 शेरबहादुर यादव, आरक्षी हसनैन आदि शामिल रहे । पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया जिसपर बालक के परिजनों तथा आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।